Tuesday, April 29, 2025
Homeशिक्षाधूमधाम से मनाया मातृ दिवस, बच्चों ने माताओं के साथ दी ममतामयी...

धूमधाम से मनाया मातृ दिवस, बच्चों ने माताओं के साथ दी ममतामयी प्रस्तुतियां, किया प्यार का इजहार

केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सापण्दा रोड़ स्थित श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को मातृ दिवस विविध गतिविधियों के साथ मनाया गया। प्रारम्भ में निदेशक अजय जैन ने आचार्य श्री विद्यासागर महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन किया। इसके बाद स्कूल में अध्ययनरत बच्चों की माताओं का तिलक, माल्यार्पण एवं मुंह मीठा कराकर स्वागत किया गया। जैन ने तीर्थंकर भगवान के जन्म से पूर्व उनकी माता को सोलह स्वप्न के जरिए भगवान के जन्म लेने का संकेत मिलने के शास्त्रोक्त वृतांत का उल्लेख करते हुए मां के स्वरूप को भगवान की सबसे अनुपम कृति बताया।

माता पिता का नाम रोशन करने की दी प्रेरणा इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी मां के साथ नृत्य, काव्य पाठ, लघु संवाद, गीत व भाषण आदि की कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने मां की ममता पर उद्बोधन देते हुए सभी बच्चों को प्रेरणा दी कि वे मां की आज्ञा का पालन करें व उनके साथ समय बिताएं, मोबाइल आदि चलाने में समय व्यर्थ न करें। संस्था अध्यक्ष संजय कटारिया व सचिव आनन्द सोनी ने सभी बच्चों को माता-पिता का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने आभार जताया। संचालन शिक्षिका मुस्कान न्याती एवं पलक जैन ने किया।

RELATED ARTICLES