Site icon Aditya News Network – Kekri News

जयकारों के साथ किया मैया की प्रतिमाओं का विसर्जन, जुलूस में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

केकड़ी: विसर्जन जुलूस में श्रृंगारित माता की प्रतिमा।

केकड़ी, 12 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): शहर में शनिवार को मूर्ति विसर्जन के साथ नौ दिवसीय नवरात्र महोत्सव का समापन हो गया। शहर में नवरात्र महोत्सव के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थापित माता की मूर्ति के विसर्जन जुलूस निकाले गए। अलग-अलग स्थानों से निकाले गए जुलूस घण्टाघर से एकसाथ हो गए। यहां से जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कचहरी परिसर पहुंचे।

केकड़ी: प्रतिमा विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस में नृत्य करती युवतियां।

डीजे की धुन पर झूमे श्रद्धालु शेरावाली के जयकारों के साथ मैया की मूर्तियों को बावड़ी में विसर्जित किया गया। जुलूस में युवक-युवतियां डीजे की धुन पर डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे। मातारानी की मूर्तियों के विसर्जन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। युवाओं का जोश देखते ही बन रहा था।

Exit mobile version