Site icon Aditya News Network – Kekri News

मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 आरोपी दबोचे, 3 मोटरसाइकिल व 1 स्कूटी बरामद

केकड़ी: सरवाड़ थाना पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोरी के आरोपी।

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर जिले के सरवाड़ थाना पुलिस ने चोरी की बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाते हुए मोटरसाइकिल चोरी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और एक स्कूटी बरामद की है। सरवाड़ थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि 24 जुलाई 2025 को सांपला गेट सरवाड़ निवासी राजाराम प्रजापत ने अपने घर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया तथा घटना को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

कुल चार वारदात कबूली: पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले एवं तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के साथ-साथ मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। अपराध प्रमाणित होने पर पुलिस ने यूसुफ (28) पुत्र जहीर खां निवासी सरदार नगर, बनेड़ा जिला भीलवाड़ा हाल लोहा गोदाम के पीछे, भट्टा बस्ती, केकड़ी एवं अली असगर (19) पुत्र सलीम मोहम्मद निवासी मदीना मस्जिद के पास, भट्टा बस्ती, केकड़ी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने कुल चार चोरी की वारदातें कबूल की है। इनमें सरवाड़ कस्बे से एक मोटरसाइकिल, बूंदी बस स्टैंड के बाहर से दो मोटरसाइकिलें और अजमेर के आनासागर चौपाटी से एक स्कूटी की चोरी शामिल है।

हो सकता है अन्य वारदातों का खुलासा: पुलिस को इन आरोपियों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की पूरी उम्मीद है। जिसके संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन, केकड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन एवं थानाधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में सरवाड़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल जितेंद्र, अर्जुन, मुकेश व राजकिरण तथा केकड़ी शहर पुलिस थाने के कांस्टेबल राकेश, पंकज व नीरज सिंह की विशेष भूमिका रही।

Exit mobile version