Site icon Aditya News Network – Kekri News

होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज केकड़ी व उदयपुर के बीच हुआ एमओयू, शैक्षणिक आदान-प्रदान के जरिए बढ़ाएंगे आपसी समन्वय व सहयोग

केकड़ी: एमओयू करते होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज केकड़ी व उदयपुर के पदाधिकारी।

केकड़ी, 4 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के संगठक यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी, केकड़ी एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड विश्वविद्यालय के संगठक होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज उदयपुर के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान को लेकर एमओयू हुआ है। कुलपति प्रोफेसर एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में हुए एमओयू पर यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होमियोपैथी, केकड़ी की ओर से प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ.  पुनीत आर शाह व सह आचार्य डॉ. नीता शर्मा एवं विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, प्राचार्य एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजन सूद व प्रोफेसर डॉ. लिली जैन ने हस्ताक्षर किए है। कुलपति प्रोफेसर एस.एस. सारंगदेवोत ने कहा कि आपसी समन्वय और सहयोग से ही उच्च शिक्षा का विकास संभव है।

क्या है एमओयू इस एमओयू के तहत वर्ष में कम से कम एक राष्ट्रीय संगोष्ठी, एक सप्ताह से लेकर एक माह तक फैकल्टी एक्सचेंज कार्यक्रम व शोधार्थी का आदान-प्रदान किया जाएगा। एमओयू निर्धारित विषयों एवं लक्षयों को प्राप्त करने के लिए एक साथ काम करने का साझा करार होता है। इसके माध्यम से एमओयू करने वाले विश्वविद्यालयों की फैकल्टी और विद्यार्थियों के अकादमिक, सह शैक्षणिक और शोध कार्यों में आपसी सहयोग, समन्वय से विकास के नए और उभरते क्षितिजों को सभी प्राप्त होते हैं। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज के डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. बबिता रशीद, डॉ. अजीता रानी, डॉ निवेदिता, डॉ नवीन बिश्नोई सहित कई शैक्षणिक एवं अकादमिक सदस्य उपस्थित थे।

Exit mobile version