Monday, December 22, 2025
Homeचिकित्सासावर में मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन, 146 मरीजों के आंखों...

सावर में मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन, 146 मरीजों के आंखों की जांच, 35 रोगी ऑपरेशन के लिए चिन्हित

केकड़ी, 26 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर में लायंस क्लब एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 26 अक्टूबर को एक विशाल नि:शुल्क नेत्र एवं मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कोठारी महाविद्यालय में आयोजित इस शिविर में कुल 146 रोगियों की जांच की गई। इनमें से 35 मरीजों को नेत्र ऑपरेशन के लिए योग्य पाया गया, जिन्हें उसी दिन बस द्वारा कोटा ले जाया गया। शिविर का उद्घाटन कपासन के उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका ने किया। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना हम सभी का कर्तव्य है। वक्ताओं ने मानव सेवा को सबसे बड़ा धर्म बताया। लायंस क्लब अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सुवालका ने नेत्र ज्योति प्रदान करने को यज्ञ के समान बताया।

केकड़ी: सावर में आयोजित शिविर का शुभारम्भ करते अतिथि।

सुवालका परिवार ने किया प्रायोजित: यह शिविर स्वर्गीय अनोप देवी सुवालका एवं स्वर्गीय लादूराम सुवालका की पुण्य स्मृति में सुवालका परिवार द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर राजीव सुवालका, मुकेश सुवालका, डॉ. लोकेश कुमार सुवालका, डॉ. यशवंत कुमार सुवालका, डॉ. रतन लाल सुवालका और संदीप सुवालका विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि सभी 35 चयनित रोगियों के नेत्र ऑपरेशन 27 अक्टूबर को कोटा में किए जाएंगे। कोषाध्यक्ष अविनाश कोठारी के अनुसार रोगियों को कोटा लाने-ले जाने, आवास व्यवस्था और चश्मा वितरण का कार्य नि:शुल्क किया जाएगा।

अन्य बीमारियों के रोगी भी हुए लाभान्वित: मल्टी स्पेशियलिटी चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों ने भी अपनी सेवाएं दी। नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. लोकेश सुवालका ने 56 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाएं दी। डॉ. रामेश्वर चौधरी ने 35 फिजियोथेरेपी मरीजों का इलाज किया। मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. लेखराज मीणा ने 25 रोगियों की जांच कर दवाएं प्रदान की। शिविर में डीडी नेत्रालय कोटा से डॉ. नलिनी, कंपाउंडर अनिल, दुर्गेश नायक, दिलखुश, नरेंद्र, मुकेश व गिरिराज ने रोगियों की जांच में सहयोग किया।

RELATED ARTICLES