केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टोडारायसिंह नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र की संदिग्धावस्था में कुएं में डूबने से मौत हो गई। पालिका अध्यक्ष के पुत्र की मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोडारायसिंह नगर पालिका के अध्यक्ष भरत लाल सैनी का 23 वर्षीय पुत्र कालूराम सैनी रविवार शाम को लगभग 4 बजे मालपुरा रोड स्थित सरसों के खेतों में पानी पिलाने गया था, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं लौटा।

रविवार शाम को दी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट टोडारायसिंह थानाधिकारी हरिराम चौधरी ने बताया कि परिजन ने रविवार शाम को युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। युवक की तलाश में जुटी पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली कि मालपुरा रोड स्थित जेसी पारीक कॉलेज के पास युवक की बाइक पड़ी है। सूचना मिलने पर मौके पर जाकर आसपास तलाश की तो वहां मौजूद एक कुएं की मुंडेर पर युवक की चप्पल व मोबाइल आदि मिल गए।
बलाई में फंसा युवक का शव पुलिस ने शंका के आधार पर कुएं में तलाश की तो लोहे की बलाई (पारंपरिक उपकरण) में युवक का शव फंस गया। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकलवा कर राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी पहुंचाया। जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। (इनपुट सहयोग: उमाशंकर शर्मा, टोडारायसिंह)