Site icon Aditya News Network – Kekri News

पशु चराने गई युवती की हत्या, खेत की मेड़ पर मिला शव, जांच में जुटा पुलिस महकमा

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय में घटना की जानकारी लेते पुलिस के उच्च अधिकारी।

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सदर थाना इलाके के मेवदाखुर्द में पशु चराने गई युवती का शव खेत की मेड़ पर मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के सिर पर गहरे घाव का निशान है। परिजनों ने युवती की हत्या के संबंध में सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। घटना गुरुवार की है। देर शाम घटना का पता चलते ही पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। जानकारी के अनुसार मेवदाखुर्द निवासी पूजा (20) पुत्री दुर्गालाल जाट गुरुवार को सुबह खेत पर पशु चराने गई थी।

पूजा जाट (फाइल फोटो)

धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे परिजन युवती के परिवारजन पास में ही स्थित रडिया के देवनारायण के शंकर भोलेनाथ के आयोजित सहस्त्रधारा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। परिजन कार्यक्रम के बाद घर पहुंचे। देर शाम को पशु वापिस घर आ गए। लेकिन युवती पूजा घर नहीं लौटी। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद परिजनों ने पूजा की तलाश शुरु की। तलाशी के दौरान पूजा का शव खेत की मेड़ पर पड़ा मिला। खेत में जिस जगह युवती मिली वहां पानी भरा हुआ था। इसके बाद परिजन पूजा को लेकर राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने पूजा को मृत घोषित कर दिया।

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय में घटना के बारे में पूछताछ करते पुलिसकर्मी।

पुलिस के उच्चाधिकारियों ने ली मामले की जानकारी सूचना मिलने पर सदर थानाधिकारी भंवरलाल व एएसआई प्रभुलाल मीणा मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह एवं पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा भी अस्पताल पहुंच गए। परिजन से जानकारी लेने के बाद पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के बारे में पता चलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

Exit mobile version