Site icon Aditya News Network – Kekri News

पांच मोरों की रहस्यमय मौत, पोस्टमार्टम में एस्फीक्सिया की पुष्टि, जांच में जुटा वन विभाग

केकड़ी: मृत मोरों का पोस्टमार्टम करते पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी।

केकड़ी, 02 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर में पांच मोरों की रहस्यमय मौत से सनसनी फैल गई है। यह घटना पुराने कोटा रोड पर एक खाली प्लॉट में हुई, जहां चार मोर मृत पाए गए, जबकि एक घायल अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और मृत मोरों को कब्जे में लिया। घायल मोर का पशु चिकित्सा विभाग द्वारा उपचार किया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी भी मौत हो गई।

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम सभी पांच मोरों का मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोरों की मौत का कारण एस्फीक्सिया (फेफड़ों में पानी भरना) बताया गया है। मेडिकल बोर्ड में डॉ. अमित पारीक, डॉ. विशम्भर शर्मा और डॉ. श्योजी नागर शामिल थे। पोस्टमार्टम के बाद, वन विभाग की टीम ने मृत मोरों का दाह संस्कार कर दिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोले चौंकाने वाले तथ्य हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण एस्फीक्सिया बताया गया है, लेकिन मोरों के फेफड़ों में पानी कैसे भरा, यह अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। वन विभाग इस मामले की गहन जांच कर रहा है ताकि मोरों की मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। क्या मोरों को जहर दिया गया था, या उनकी मौत किसी अन्य कारण से हुई थी? यह जांच का विषय है।

Exit mobile version