केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए भट्टा बस्ती में चल रहे एक अवैध बूचड़खाने को सीज कर दिया है। आयुक्त मनोज मीना ने बताया कि पिछले कई दिनों से भट्टा बस्ती में अवैध बूचड़खाना संचालित होने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत की जांच के लिए सहायक नगर नियोजक (एटीपी) संजय सारस्वत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष खेराल, जमादार महेंद्र व नरेश शामिल थे।
मौके पर मिला पाडे का ताजा मांस: पुलिस बल की मौजूदगी में मौका निरीक्षण के दौरान टीम को बूचड़खाने में पाडे का ताजा मांस मिला। इसके अलावा पास के बाड़े में कई भैंसें बंधी मिले, जिन्हें संभवतः बूचड़खाने के लिए रखा गया था। नगर परिषद ने इन सभी भैंसों को मुक्त करा लिया तथा अवैध बूचड़खाने को सीज कर दिया। आयुक्त मनोज मीना ने बताया कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।