केकड़ी, 28 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद हॉकी क्लब केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित 11वीं अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को कई रोमांचक मुकाबले हुए। प्रारंभिक सत्र में सवाईपुर राजस्थान ने चित्रा रामपुर उत्तर प्रदेश 7-0, बाबा भगत सिंह शाहजहांपुर ने वीर हॉकी हैदराबाद को 3-1 एवं खरक भिवानी हरियाणा ने टीकमगढ़ मध्यप्रदेश को 3-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले: अगले चरण में प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें स्पोर्ट्स क्लब बापोड़ा हरियाणा ने नागपुर महाराष्ट्र को 8-0, अजमेर ने गुरुग्राम को 2-1, ऑरेंज सिटी हैदराबाद ने फतेहबाद हरियाणा को 5-0, एमडीसी केकड़ी ब्लू ने शाहपुरा भीलवाड़ा को 3-0, मुंबई महाराष्ट्र पुलिस ने सवाईपुर राजस्थान को 3-0, शाहजहांपुर ने एमडीसी केकड़ी रेड को 2-0 एवं रतनदीप क्लब फूलिया ने हरियाणा खरक भिवानी को 4-0 से परास्त किया।

