केकड़ी, 20 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय 14 वर्षीय खो-खो प्रतियोगिता के पांचवें दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में प्रिंस के नेतृत्व में राजस्थान की छात्र टीम ने महाराष्ट्र को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में उड़ीसा ने हरियाणा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। बुधवार को राजस्थान व उड़ीसा के मध्य खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।

क्वार्टर फाइनल के नतीजे: मंगलवार सुबह बालक वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में महाराष्ट्र ने पंजाब को एक पारी व 5 अंक, राजस्थान ने गुजरात को एक पारी व 10 अंक, हरियाणा ने दिल्ली को 8 अंक व उड़ीसा ने कर्नाटक को 8 अंक से हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का किया। वहीं बालिका वर्ग में महाराष्ट्र ने उत्तर प्रदेश को एक पारी व 4 अंक, राजस्थान ने दिल्ली को एक पारी व 3 अंक, गुजरात ने हरियाणा को 2 अंक व पंजाब ने पश्चिम बंगाल को 5 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

रेकिंग मैचों के नतीजे: पांचवें से आठवें स्थान के लिए हुए मुकाबलों में बालक वर्ग में कर्नाटक पांचवें, गुजरात छठे, पंजाब सातवें व दिल्ली आठवें स्थान पर रही। बालिका वर्ग में दिल्ली ने पांचवां, पश्चिम बंगाल ने छठा, हरियाणा ने सातवां व उत्तर प्रदेश ने आठवां स्थान प्राप्त किया।

अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह: मैचों के दौरान भाजपा देहात जिलाध्यक्ष जीतमल प्रजापत, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अर्जुन नलिया, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, एमएलडी संस्थान के निदेशक चंद्रप्रकाश दुबे व पार्षद मनोज कुमावत मौजूद रहे। इनके साथ यूसीईओ गोपाल रेगर, सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक बिरदीचन्द वैष्णव, भगवान सिंह गौड़, हरिप्रसाद दाधीच व राजेन्द्र शर्मा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कमलेश अहीर व अरविन्द अग्रवाल ने मैचों का आंखों देखा हाल सुनाया।

समापन समारोह में खेल मंत्री करेंगे शिरकत: आयोजन समिति के सदस्य व अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण जाट ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह 21 जनवरी बुधवार को आयोजित होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार के युवा मामले व खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ मौजूद रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता विधायक शत्रुघ्न गौतम करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगनारायण व्यास व जिला शिक्षा अधिकारी उषा कच्छावा उपस्थित रहेंगी।

