Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन 16 जनवरी से केकड़ी में, तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित, तन-मन-धन से सहयोग का आह्वान

केकड़ी: बैठक में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 16 नवंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): 69वीं राष्ट्रीय खो-खो (14 वर्ष छात्र-छात्रा) प्रतियोगिता2025 का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा केकड़ी में 16 जनवरी 2026 से 21 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। इस वृहद राष्ट्रीय आयोजन के सफल संचालन के लिए रविवार को स्थानीय विद्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता संयोजक रामबाबू स्वर्णकार ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका रईसा बेगम ने की। इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में हेमराज जैतवाल, ईद मोहम्मद, रतनलाल चौधरी, कमलेश अहीर व महेश शर्मा मौजूद रहे।

प्रतियोगिता की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत: बैठक में अंतर्राष्ट्रीय खेल विशेषज्ञ सत्यनारायण चौधरी ने प्रतियोगिता आयोजन की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों से इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प दिलाया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सेवानिवृत्त वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका रईसा बेगम ने विशेष रूप से महिलाओं को साथ लेकर कदम से कदम मिलाकर प्रतियोगिता को सफल बनाने का आह्वान किया।

केकड़ी: बैठक में मौजूद शारिरीक शिक्षक।

ये रहे मौजूद: बैठक में किशन लाल जाट, तबस्सुम बानो, भागचंद आचार्य, सुरेश आचार्य, द्वारका प्रसाद बेरवा, विजय पारीक, मुख्तयार बानो, फरीदा बानो, शत्रुंजय पाठक, शिवराज गौड़, सिराज मोहम्मद, सोनू साहू, गफ्फार अली, बनवारी लखोटिया, रोशन आरा, लाली जाट, आबिद अली, केदार चौधरी आदि सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद थे। बैठक संचालन रामचंद्र शर्मा ने किया। अंत में महेश शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version