Site icon Aditya News Network – Kekri News

राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह: मेजर ध्यानचंद को अर्पित किए श्रद्धासुमन, पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता में दिखाई रचनात्मकता

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागी।

केकड़ी, 29 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान 29 से 31 अगस्त तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। समारोह की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित करके हुई। प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन व उनके योगदान के बारे में विस्तार से बताया। खेल प्रभारी विकास चौधरी ने जीवन में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। पहले दिन डॉ. नीता चौहान के निर्देशन में योग व प्राणायाम सत्र का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह: इस दौरान पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में कृष्णा जांगिड़ ने प्रथम, परी जैन ने द्वितीय व हेमलता जोधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्राची गर्ग ने पहला, तनुजा चौधरी ने दूसरा व मनीषा ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. रजनी, ज्योति मीणा, माया पारीक, तनु बसवाल, मनोज ढाका, अधिराज जोधा, डॉ. शिखा माथुर व नीलम बढ़ारिया आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version