Site icon Aditya News Network – Kekri News

केकड़ी में सजेगा राष्ट्रीय खेल कुंभ: 16 जनवरी से 69वीं नेशनल खो-खो प्रतियोगिता का आगाज, देश भर की 44 टीमें लेंगी हिस्सा

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी बैठक में मंचासीन अतिथि।

केकड़ी, 10 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आगामी 16 जनवरी से 21 जनवरी तक 69 वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र एवं छात्रा वर्ग केकड़ी में होने जा रही है। इसकी पूर्व तैयारियों को लेकर शनिवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में प्रतियोगिता के संरक्षक एवं अजमेर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा गोविन्दनारायण शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर ने की, वही विशिष्ट अतिथि के रूप में यूसीईईओ गोपाल रेगर, प्रतियोगिता के संयोजक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुजरवाड़ा के प्रधानाध्यापक रामबाबू सोनी, अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी कमलेश अहीर मौजूद रहे।

पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाए 5 मैदान: इस प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों व केन्द्र शाषित प्रदेशों की 44 टीमें भाग लेंगी। सभी मैच पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बनाए जा रहे 5 मैदानों पर आयोजित होगी। इस दौरान डे-नाईट मुकाबलों का आयोजन दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेगा। बैठक के दौरान डीईओ शर्मा ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अन्तर्राष्ट्रीय निर्णायक सत्यनारायण चौधरी ने प्रतियोगिता का परिचय देते हुए कहा कि ये गर्व का विषय है कि केकड़ी शहर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता होने जा रही है। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी बैठक में मौजूद आयोजन से जुड़े शारीरिक शिक्षकगण।

कमेटियों का गठन: बैठक के दौरान प्रतियोगिता के संचालन को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें नियंत्रण एवं पूछताछ समिति के सह संयोजक मुकेश कुमार सैन, सदस्य बृजकिशोर वैष्णव, पंजीयन एवं रिकॉर्ड संधारण समिति के संयोजक योगेश आचार्य, सह संयोजक महावीर शर्मा, सदस्य रामचन्द्र शर्मा, अंजली शर्मा, गणेशलाल शर्मा, गोपाल सागर, आवास व्यवस्था समिति के महिला संयोजक फरीदा बानो, पुरुष संयोजक जितेन्द्र उपाध्याय, सह संयोजक छीतरमल नैनवाल, नेहा पाराशर, सीमा शर्मा, प्रीति सिंघवी, प्रीति तेली, श्वेता पाराशर, नीतू कुमारी झारोटिया, यातायात व्यवस्था के संयोजक रामदेव मेघवंशी, भोजन व्यवस्था समिति के संयोजक भंवरलाल जाट, सह संयोजक जयसिंह मीणा, श्रीधर जाट, गोपीकिशन वैष्णव, चिकित्सा व्यवस्था के संयोजक पारस जैन, सह संयोजक राधेगोविन्द मंडोवरा को बनाया गया।

अन्य समितियां भी हुई गठित: इसी तरह मैदान निर्माण समिति, स्वागत एवं आमंत्रण समिति, प्रचार-प्रसार समिति, पुरस्कार समिति, अनुशासन समिति, सुरक्षा समिति, स्मारिका समिति एवं क्रय-विक्रय सामग्री समिति का भी गठन किया गया। मार्गदर्शन मण्डल में भंवरलाल जगरवाल, भूरालाल वर्मा, राधामोहन शर्मा, बिरदीचन्द वैष्णव, भंवरनरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं रईसा बेगम सहित अन्य को शामिल किया गया। बैठक का संचालन शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने किया। उन्होंने बताया कि खो-खो के इतिहास में देश में पहली बार किसी प्रतियोगिता में सभी मैच मैट पर होने जा रहे है। बैठक से पहले सभी अतिथि छात्र एवं छात्रा वर्ग की राजस्थान टीम से भी मिले एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता की तैयारी बैठक में मौजूद आयोजन से जुड़े शारीरिक शिक्षकगण।

यह है राजस्थान की टीमें: छात्र वर्ग की राजस्थान टीम में प्रिंस सिंह, युगल किशोर, राजेन्द्र, वीरेन्द्र सिंह, राजेश जाट, लोकेश, मोहित कहार, युवराज सिंह राठौड़, दिलखुश गुर्जर, पारस, साहिल एवं मोहित शामिल है। वहीं छात्रा वर्ग में खुशी खटीक, वंशिका यादव, सरिता यादव, गुंजन, रवीना खारोल, तुलसी कुमारी, योगिता, निर्मला, प्रियंका गाडरी, रामकन्या, राधा भाम्भू एवं नेहा शामिल है। छात्र वर्ष की टीम के कोच भूपेन्द्र सिंह चौधरी, टीम मैनेजर द्वारका प्रसाद बैरवा व सह प्रशिक्षक है। वही छात्रा वर्ग की टीम के कोच परमेश्वर जाट, टीम मैनेजर लाली जाट एवं सह प्रशिक्षक रणजीत गुर्जर है।

केकड़ी: राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाली राजस्थान की छात्र-छात्रा टीम।
Exit mobile version