Tuesday, January 20, 2026
Homeदेशराष्ट्रीय युवा दिवस: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने युवाओं को दिलाया लक्ष्य प्राप्ति...

राष्ट्रीय युवा दिवस: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने युवाओं को दिलाया लक्ष्य प्राप्ति का संकल्प, विधिक जागरूकता शिविर व संगोष्ठियां आयोजित

केकड़ी, 12 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती (12 जनवरी) केकड़ी शहर में राष्ट्रीय युवा दिवसके रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। विभिन्न शिक्षण संस्थानों, विधिक सेवा प्राधिकरण, भारत विकास परिषद एवं अधिवक्ता परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में युवाओं को उठो, जागो तथा लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुकोके मूल मंत्र से प्रेरित किया गया। इस दौरान संगोष्ठियों, विधिक जागरूकता शिविरों व खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से विवेकानंद के ओजस्वी विचारों को जन-जन तक पहुंचाया गया।

केकड़ी: स्वामी विवेकानंद समारोह को संबोधित करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना किसी रुकावट के लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ना ही स्वागी विवेकानंद के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने सभी को विवेकानंद के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलाया। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत कर्नल दुर्गा लाल रेगर ने की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपी लाल कीर, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, पार्षद मनोज कुमावत व पूर्व पार्षद धनराज सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था प्रधान गोपाल लाल रेगर ने विद्यालय के विभिन्न प्रकल्पों की जानकारी दी तथा अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया। विनोद कुमार जैन ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया।

केकड़ी: स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन करते न्यायिक अधिकारीगण।

विधिक सेवा प्राधिकरण: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर के निर्देशानुसार पीएमश्री विद्यालय में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 01 रमेश कुमार करोल एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 02 हिरल मीणा ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि हिरल मीणा ने छात्र-छात्राओं को मूल अधिकारों, कर्तव्यों व विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने समाज में बढ़ रहे लैंगिक अपराधों में कमी लाने के सुझाव दिए तथा युवाओं को सशक्त समाज का आधार बताया। पैनल अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल ने साइबर सुरक्षा व न्याय आपके द्वारअभियान एवं अधिकार मित्र दिलखुश साधु ने हेल्पलाइन नंबर 15100 व बाल विवाह निषेध अभियान के बारे में जागरूक किया।

केकड़ी: लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती मनाते व्याख्यातागण।

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय: सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में युवा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। प्राचार्य डॉ. ज्ञान चन्द जांगिड़ ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र-छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन मूल्यों पर विचार रखे। एनएसएस प्रभारी लालचन्द साहू ने बताया कि इस अवसर पर व्याख्याताओं ने विद्यार्थियों को करियर संबंधी मार्गदर्शन दिया तथा विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों व स्टाफ ने विभिन्न योगासन किए एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इस दौरान केदार जाट, फोरूलाल मीणा, रामप्रसाद कुमावत, अम्बालाल गुर्जर, विनिता माहेश्वरी, दुष्यन्त सेन, दुर्गालाल कुमावत, मुख्त्यार मोहम्मद, राधेश्याम, सुरेश, ओमप्रकाश, जितेन्द्र व कालू सहित महाविद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

केकड़ी: स्वामी विवेकानंद जयंती मनाते भाविप के सदस्य।

भारत विकास परिषद: भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा व उमंग के साथ मनाई गई। परिषद के पदाधिकारियों ने अजमेर रोड स्थित पुराने डाक बंगले में स्थापित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर सामूहिक रूप से माल्यार्पण किया। परिषद अध्यक्ष बहादुर सिंह शक्तावत ने विवेकानंद को आधुनिक भारत का सबसे प्रभावशाली विचारक बताते हुए कहा कि उनके विचार युवाओं में आत्मबल और राष्ट्रप्रेम का संचार करते हैं। सचिव रामनिवास जैन, कोषाध्यक्ष हीरालाल सामरिया व गोपाललाल वर्मा सहित सदस्यों ने युवाओं को मानव सेवा के लिए प्रेरित किया। वक्ताओं ने कहा कि विवेकानंद की शिक्षाएं आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण में आज भी प्रासंगिक हैं। इस मौके पर महावीर पारीक, गोपाल सोनी, गुलाबचंद सोमानी, अनिल राठी, रामनरेश विजय, निहालचंद मेड़तवाल, सर्वेश विजय, राजेश लखोटया, शिवकुमार बियाणी, यज्ञ नारायण सिंह, कैलाश चंद्र जैन, कमल विजय, ओमप्रकाश मेड़तवाल सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

केकड़ी: स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में मौजूद अधिवक्तागण।

अधिवक्ता परिषद: अधिवक्ता परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं से संस्कार, विनम्रता व सच्चाई का मार्ग अपनाने का आह्वान किया गया। पूर्व बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं को विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन और पेशे में अंगीकार करना चाहिए। कार्यक्रम में बार अध्यक्ष सीताराम कुमावत, सचिव समकित जैन, मनीष खंडेलवाल सहित कई वक्ताओं ने विवेकानंद के उपदेशों को व्यवहार में उतारने की बात कही। आशुतोष शर्मा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस दौरान अर्जुन सिंह शक्तावत, मुकेश शर्मा, हरिराम चौधरी, भारती पोपटानी, रवि शंकर पंवार, सानिया सैन सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES