Site icon Aditya News Network – Kekri News

“नई किरण-नशा मुक्त भारत” अभियान: कार्यशाला में बोले वक्ता-विकसित भारत का मंत्र, देश का युवा हो नशे से स्वतंत्र…

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यशाला में मौजूद छात्राएं एवं वक्तागण।

केकड़ी, 19 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के तत्वावधान में “नई किरण-नशा मुक्त भारत अभियान” के तहत जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। कार्यक्रम के विषय प्रवर्तन मे शहजाद अली ने नशे के कारणों और उसके दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। खेमराज ने कहा कि नशा व्यक्ति के विवेक को नष्ट कर देता है और जीवन को बर्बाद करता है। उन्होंने नशे से दूर रहने की अपील की।

स्वस्थ दिनचर्या अपनाने पर दिया जोर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता डॉ. शिवकांत शर्मा, प्राचार्य, राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी, ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने नशे से बचाव के लिए सात्विक आहार, स्वच्छ आचार-विचार और स्वस्थ दिनचर्या अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने नशे से होने वाले विभिन्न प्रकार की बीमारियों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति के लिए घरेलू एवं चिकित्सकीय उपचारों की जानकारी प्रदान की।

कविता से दिया नशे की रोकथाम का संदेश छात्रा सुप्रिया धाकड़ ने अपनी कविता के माध्यम से नशे की रोकथाम का संदेश दिया एवं छात्र दानिश अली ने नशे के दुष्प्रभावों पर चर्चा की। अंत मे महाविद्यालय के प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने नशे को समाज का अभिशाप बताते हुए नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी ज्योति मीना ने किया। डॉ. कोमल सोनी ने आभार जताया। इस अवसर पर डॉ. रजनी, माया पारीक, जयंत आदि संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version