Saturday, January 24, 2026
Homeक्राइम न्यूजपाइप लाइन कार्य में लापरवाही ने ली गाय की जान, करंट की...

पाइप लाइन कार्य में लापरवाही ने ली गाय की जान, करंट की चपेट में आने से बाल-बाल बचे महिला व पुरुष

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सापण्दा रोड पर पाइप लाइन बिछाने के कार्य के दौरान ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें करंट लगने से एक दुधारू गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि रिहायशी इलाके में पाइप लाइन की खुदाई के दौरान विद्युत लाइन को असुरक्षित व खुला छोड़ दिया गया था। इसके चलते क्षेत्र में करंट फैल गया। इसी दौरान स्थानीय निवासी दिनेश कुमार अहीर की दुधारू गाय करंट की चपेट में आ गई। करीब 80 हजार रुपए मूल्य की इस गाय ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

दो को लगे करंट के झटके: हादसे के समय गाय को बचाने के प्रयास में एक महिला व एक पुरुष भी करंट की चपेट में आ गए। उन्हें बिजली के तेज झटके लगे, लेकिन गनीमत रही कि आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पीड़ित दिनेश कुमार अहीर व स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। लोगों का कहना है कि यदि लोग समय रहते सावधान नहीं होते, तो कोई बड़ी जनहानि हो सकती थी। आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए व पीड़ित पशुपालक को मुआवजा दिलाया जाए।

RELATED ARTICLES