Site icon Aditya News Network – Kekri News

नेताजी की जयंती पर याद किया राष्ट्र के प्रति बलिदान, बसंत पंचमी पर हुई मां सरस्वती की आराधना व वंदना

केकड़ी: राजकीय महाविद्यालय में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती व बसंत पंचमी पर्व मनाते संकाय सदस्य।

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में शुक्रवार को नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। इसी के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती के आगमन का पर्व बसंत पंचमी भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। योजना प्रभारी तनु बसवाल ने नेताजी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश के प्रति दिए गए बलिदानों को याद दिलाया। उन्होंने कहा कि नेताजी के जीवन का मूल ध्येय देश की आजादी था व उनका अदम्य साहस आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

श्रद्धा के साथ हुई सरस्वती वंदना: बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर स्वयंसेवकों व संकाय सदस्यों ने मां सरस्वती को पुष्प एवं माला अर्पित कर उनकी आराधना की। इस दौरान उपस्थित जनों ने ज्ञान व बुद्धि की प्राप्ति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर डॉ. रजनी, माया पारीक, शहजाद अली, एकता नेहरा, नीलम नसवारिया, जयंत बेनीवाल, मनोज कुमार ढाका व प्रियंका तोलंबिया सहित महाविद्यालय के कई सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version