Site icon Aditya News Network – Kekri News

लघु उद्योग भारती की नवीन कार्यकारिणी गठित, महेश अध्यक्ष एवं शंभू बने सचिव

केकड़ी: लघु उद्योग भारती के नवनिर्वाचित पदाधिकारी व संगठन के सदस्य।

केकड़ी, 07 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लघु उद्योग भारती शाखा केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। नसीराबाद से आए संगठन प्रभारी गोविन्द अग्रवाल की मौजूदगी में गठित नई कार्यकारिणी में महेश मंत्री को अध्यक्ष, शम्भूलाल जैन को सचिव एवं मुकेश नुहाल को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं निवर्तमान अध्यक्ष अनिल मित्तल को संयोजक पद का दायित्व सौंपा गया। प्रभारी अग्रवाल ने पूर्व अध्यक्ष मित्तल के कार्यकाल में आयोजित गतिविधियों की सराहना करते हुए नवचयनित कार्यकारिणी को संगठन के उद्देश्यों व आगामी योजनाओं की जानकारी दी।

दुपट्टा ओढाकर किया स्वागत: शुरुआत में समस्त उद्यमियों ने प्रभारी गोविन्द अग्रवाल का दुपट्टा ओढ़ाकर व माला पहनाकर अभिनंदन किया। नवनियुक्त अध्यक्ष व मंत्री ने संगठन, उद्योग व सरकारी महकमों के साथ समन्वयपूर्ण तरीके से कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर राजकुमार राठी, आशुतोष सिंहल, सत्यनारायण सैनी, सत्यनारायण कानावत, अंकित जैन, नरेंद्र कोडवानी समेत अनेक उद्योगपति मौजूद रहे।

Exit mobile version