Site icon Aditya News Network – Kekri News

राजस्थान पटवार संघ उप शाखा केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी गठित, अजीत सिंह बने अध्यक्ष

केकड़ी: राजस्थान पटवार संघ उप शाखा केकड़ी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी।

केकड़ी, 05 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पटवार संघ उप शाखा केकड़ी के चुनाव प्रभारी अधिकारी व गिरदावर नरेन्द्र सिंह एवं सियाराम मीणा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। चुनाव प्रक्रिया में केकड़ी क्षेत्र के कुल 24 पटवारियों ने भाग लिया। आपसी विचार विमर्श के बाद अजीत सिंह (केकड़ी) को अध्यक्ष, जितेन्द्र मीना (कादेड़ा) को उपाध्यक्ष, नारायण माली (जूनियां) को महामंत्री, दिलीप सिंह (धुवांलिया) को संयुक्त मंत्री, आतिश साहू को संगठन मंत्री एवं धीरज वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष जीवराज बैरवा ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की। नवनियुक्त अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि वे पटवारियों के हितों एवं समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करेंगे।

Exit mobile version