Tuesday, October 14, 2025
Homeसमाजसर्ववर्गीय कलाल समाज केकड़ी-सरवाड़ परिक्षेत्र की नई कार्यकारिणी गठित, 29 नवंबर को...

सर्ववर्गीय कलाल समाज केकड़ी-सरवाड़ परिक्षेत्र की नई कार्यकारिणी गठित, 29 नवंबर को मनाएंगे सहस्त्रबाहुर्जुन जयंती

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सर्ववर्गीय कलाल समाज केकड़ी-सरवाड़ परिक्षेत्र की आम सभा गुरुवार को होटल लक्ष्मी पैलेस में संस्था के मुख्य संरक्षक जगदीश स्वरूप मेवाड़ा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सभा में सर्वसम्मति से संस्था की नई कार्यकारिणी एवं नवयुवक मंडल का गठन किया गया। साथ ही आगामी कार्यक्रमों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नई कार्यकारिणी में सुरेश मेवाड़ा (हिंगोनियां, केकड़ी) को अध्यक्ष, हितेश मेवाड़ा (नान्दसी, केकड़ी) को महासचिव व दुर्गेश मेवाड़ा (मानपुरा, केकड़ी) को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वहीं समाज के युवाओं को संगठित करने के लिए नवयुवक मंडल का भी गठन किया गया।

नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी: नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी में किशन सुवालका (देवगांव) को समन्वयक, रवि टांक (केकड़ी) को अध्यक्ष, सतीश कुमार मेवाड़ा (केकड़ी) को सचिव व तेजराज मेवाड़ा (हाथकी) को कोषाध्यक्ष बनाया गया। बैठक में आराध्य देव सहस्त्रबाहुर्जुन जयंती महोत्सव आगामी 29 नवंबर, बुधवार को भव्य रूप से मनाए जाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही यह प्रस्ताव लिया गया कि जयंती समारोह के साथ ही नवनियुक्त दोनों कार्यकारिणी (संस्था व नवयुवक मंडल) सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित समस्त भामाशाहों ने जन्मोत्सव समारोह को सफल बनाने के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग की घोषणा की।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर भूतपूर्व अध्यक्ष रामरतन कलवार, कैलाश स्वरूप मेवाड़ा, मदनलाल मेवाड़ा, नरेंद्र सुवालका, ललित मेवाड़ा, ओम प्रकाश मेवाड़ा, शिशुपाल सुवालका, कैलाश चंद मेवाड़ा, आनन्द मेवाड़ा, बिरदीचंद सुवालका, हेमराज मेवाड़ा, निलेश मेवाड़ा, भागचंद मेवाड़ा, नरेंद्र मेवाड़ा, शिवराज मेवाड़ा, अनिल टांक, रामपाल मेवाड़ा, बुद्धि प्रकाश मेवाड़ा, रामप्रकाश मेवाड़ा, मनीष मेवाड़ा सहित समाज के कई सदस्य मौजूद रहे। आम सभा का संचालन संस्था के समन्वयक सत्यनारायण मेवाड़ा (हिंगोनियां, केकड़ी) ने किया।

RELATED ARTICLES