Site icon Aditya News Network – Kekri News

विकास की नई उड़ान: केकड़ी में रोडवेज बस डिपो का शुभारंभ, विधायक शत्रुघ्न गौतम ने खुद टिकट खरीदकर यात्रियों को कराई निःशुल्क यात्रा

केकड़ी: रोडवेज बस डिपो के शुभारंभ अवसर पर जयपुर के लिए रवाना हुई पहली बस की विधिवत पूजा अर्चना करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 23 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शुक्रवार को विधायक शत्रुघ्न गौतम ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर रोडवेज बस डिपो का विधिवत शुभारंभ किया। इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने के लिए विधायक ने जयपुर के लिए रवाना हुई पहली बस के सभी 47 यात्रियों की टिकट स्वयं खरीदी व उन्हें निःशुल्क यात्रा की सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान धार्मिक मंत्रोच्चार के बीच विधायक ने चालक शैतान खटीक व परिचालक टीकम खटीक का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इसके पश्चात उन्होंने डिपो की पहली बस को जयपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

केकड़ी: रोडवेज बस डिपो का फीता काटकर शुभारंभ करते विधायक शत्रुघ्न गौतम।

80 से अधिक बसों का होगा संचालन: विधायक शत्रुघ्न गौतम ने इस महत्वपूर्ण सौगात के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस डिपो से दिल्ली, उज्जैन, हरिद्वार, अहमदाबाद, रामदेवरा व खाटू श्याम जी जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों व शहरों के लिए 80 से अधिक बसों का संचालन होगा। इनमें से 30 बसों का संचालन एक-दो दिन में शुरू कर दिया जाएगा। इससे ग्रामीण अंचलों व ग्राम पंचायतों तक रोडवेज की पहुंच सुगम होगी। इस अवसर पर डिपो के मुख्य प्रबंधक हेमराज मीणा व बुकिंग इंचार्ज ईश्वर सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी एवं भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बस स्टैंड का होगा कायाकल्प: विधायक गौतम ने बताया कि डिपो के लिए 3 करोड़ 72 लाख रुपए स्वीकृत हुए है। इसी के साथ साढ़े 4 करोड़ का अतिरिक्त प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा स्थानीय बस स्टैंड को अत्याधुनिक बनाने के लिए भी साढ़े तीन करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। डिपो के सुचारू संचालन के लिए कुल 300 अधिकारी-कर्मचारी तैनात किए गए है। जिनमें से 66 ने कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार विकास को केवल घोषणाओं तक सीमित नहीं रखती, बल्कि धरातल पर उतारती है। यह डिपो न केवल आवागमन सुगम करेगा, बल्कि रोजगार व व्यापार को भी गति देगा।

Exit mobile version