Site icon Aditya News Network – Kekri News

सापण्दा रोड पर 250 बीघा भूमि में वि​कसित होगा नया रिको क्षेत्र, जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के पास भेजा प्रस्ताव

केकड़ी: इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती की बैठक में जिला कलक्टर श्वेता चौहान का अभिनन्दन करते पदाधिकारीगण।

केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को रीको इंडस्ट्रियल एरिया स्थित  एसोसिएशन भवन में राजस्थान राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट 2024 को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर श्वेता चौहान, रिको के गुरदीप सिंह, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, मंडी सचिव उमेश शर्मा, जिला उद्योग केंद्र टोंक के कुलदीप बड़सर सहित अन्य अधिकारी एवं अतिथि मौजूद रहे।

केकड़ी: इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती की बैठक को संबोधित करती जिला कलक्टर श्वेता चौहान एवं अन्य अधिकारीगण।

सौंपे 172 एमओयू के सहमति पत्र इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने इंन्वेस्टमेंट समिट के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा अधिक से अधिक निवेश के लिए प्रेरित किया। इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती केकड़ी के अध्यक्ष अनिल मित्तल ने बताया कि आपसी चर्चा के बाद केकड़ी के उद्योगपतियों, मंडी व्यापारियों एवं खुदरा व्यापारियों ने निवेश की सहमति जताते हुए लगभग 1000 करोड़ रुपए के कुल 172 एमओयू के सहमति पत्र जिला कलक्टर को सौंपे है।

औद्योगिक विकास में आएगी तेजी बैठक को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बताया कि सापण्दा रोड पर लगभग 250 बीघा भूमि पर नया रिको एरिया बनाने के लिए नगर परिषद के माध्यम से राज्य सरकार के समक्ष प्रस्ताव भिजवाया गया है। नया रिको क्षेत्र विकसित होने के बाद केकड़ी के औद्योगिक विकास में तेजी आएगी। शुरुआत में इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती की ओर से जिला कलक्टर सहित अन्य अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनन्दन किया गया।

केकड़ी: इंडस्ट्रियल एसोसिएशन संस्थान एवं लघु उद्योग भारती की बैठक में मौजूद पदाधिकारीगण।

ये रहे मौजूद इस मौके पर प्रमुख उद्योगपति शिवरतन मूंदड़ा, बृजेश पारीक, महेश मंत्री, राजकुमार राठी, आशीष जैन अजगरा, अंकित जैन, शिवकुमार बियानी, निरंजन तोषनीवाल, गौतम कर्णावट, अमित पारीक, सुमित काबरा, नरेंद्र कोडवानी, राकेश शर्मा, हरिप्रकाश हेड़ा, पुनीत बजाज, मुकेश गदिया आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव आशुतोष सिंहल ने किया।

Exit mobile version