केकड़ी, 4 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हिन्दू नववर्ष पर भव्य आयोजन करने के लिए नववर्ष महोत्सव समिति का गठन कर प्रमुख कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया गया है। जिसमे सुभाष चंद भाल को संरक्षक, पूरण मल कारिहा को खण्ड अध्यक्ष, रमेश चंद सांगरिया व भगवत सोनी को खण्ड उपाध्यक्ष, गोविंद सोनी को खंड संयोजक, सत्य नारायण वैष्णव को खण्ड सह संयोजक, हेमराज सैनी को नगर संयोजक एवं गोविंद शर्मा व ऋषिराज चौधरी को नगर सह संयोजक बनाया गया है। इसी के साथ खण्ड व नगर स्तरीय अन्य समितियों का गठन भी किया गया है।
