Thursday, March 13, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिउत्साह से किया नववर्ष का स्वागत, राहगीरों के लगाया तिलक, शोभायात्रा में...

उत्साह से किया नववर्ष का स्वागत, राहगीरों के लगाया तिलक, शोभायात्रा में उमड़ा सर्व हिन्दू समाज, गूंजी हनुमान चालीसा की चौपाइयां

केकड़ी, 09 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नवसंवत्सर के उपलक्ष्य में मंगलवार को केकड़ी में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। लोगों ने शुभ मुहुर्त में अपने घरों में घट स्थापना कर माता की पूजा अर्चना की। नववर्ष महोत्सव समिति समिति के तत्वावधान में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा संवत 2081 के आगमन पर यहां गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सर्वसमाज की आकर्षक झांकियां सम्मिलित हुई। शोभायात्रा का शहर में अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में संतो को बग्घी में बैठाया गया।

केकड़ी: नववर्ष महोत्सव समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा में सजाई गई जीवंत झांकी।

संतों का मिला सानिध्य शोभायात्रा में शामिल युवक—युवतियां, महिला, बच्चे हाथों में भगवा पताकाएं लेकर नाचते गाते चल रहे थे। शोभायात्रा पटेल मैदान से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण के बाद वापस पटेल मैदान पहुंची। पटेल मैदान पर शाम को संतों के सानिध्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लिया। उसके बाद संत महात्माओं ने आध्यात्मिक प्रवचन दिया। आयोजन के दौरान शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात किया गया।

केकड़ी: नवसंवत्सर का स्वागत करते भाविप के सदस्य।

नीम की कोंपल व मिश्री का प्रसाद बांटा नववर्ष के अवसर पर मंगलवार को सुबह विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न चौराहों पर नगरवासियों एवं राहगीरों को तिलक लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं ने घण्टाघर चौराहा के समीप नगरवासियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने राहगीरों के तिलक लगा कर एवं नीम की कोंपल व मिश्री का प्रसाद देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

केकड़ी: अग्निहोत्र में आहूतियां देते आर्य समाज के सदस्य।

अग्निहोत्र में दी आहूतियां आर्य समाज की ओर से नववर्ष एवं आर्य समाज के 150वें स्थापना दिवस पर मंगलवार को सापण्दा रोड स्थित आर्य समाज परिसर में अग्निहोत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान हवन यज्ञ में वैदिक मंत्रों से आहुतियां देकर सबके कल्याण की कामना की गई। इस मौके पर आर्य समाज के अनेक पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

केकड़ी: हवन यज्ञ में आहूतियां देते योग परिवार के साधक।

तिलक लगाकर किया अभिनन्दन पतंजलि योग समिति, महिला पतंजलि योग समिति, युवा भारत एवं गांधी पार्क योग परिवार केकड़ी के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सब्जी मण्डी स्थित गांधी पार्क में नवसंवत्सर का आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ किया गया। योग कक्षा के बाद सभी साधकों का तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया तथा दुपट्टा ओढ़ाने के बाद मांगलिक के रूप में गुड़ से मुंह मीठा करवाया। इस दौरान अग्निहोत्र का आयोजन भी किया गया।

RELATED ARTICLES