Site icon Aditya News Network – Kekri News

नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया स्वागत, नीतू बनी मिस फ्रेशर, विकास को मिस्टर फ्रेशर का खिताब

केकड़ी: मिस फ्रेशर व मिस्टर फ्रेशर बने विद्यार्थी।

केकड़ी, 02 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरूपति कॉलेज में मंगलवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज्ञानचन्द जांगिड़ ने मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। किरण, मोना व स्नेहलता एंड पार्टी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इसके बाद महाविद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं ने नवप्रवेशित छात्र छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।

ताज पहनाकर किया सम्मानित मिस फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर के लिए आयोजित प्रतियोगिता में नीतू कुमावत को मिस फ्रेशर एवं विकास नायक को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। प्राचार्य डॉ. ज्ञानचन्द जांगिड़ ने विजेताओं को ताज और दुपट्टा पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को राजस्थानी व्यंजन की दावत दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के सभी व्याख्याताओं का विशेष योगदान रहा। मंच संचालन किरण जांगिड़ एवं शंकरलाल मेघवंशी ने किया।

Exit mobile version