Thursday, March 13, 2025
Homeविधिक सेवानवनियुक्त राजकीय अभिभाषक जोशी व वैष्णव ने संभाला कामकाज, आहूजा एसोसिएट ने...

नवनियुक्त राजकीय अभिभाषक जोशी व वैष्णव ने संभाला कामकाज, आहूजा एसोसिएट ने किया अभिनन्दन

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार की ओर से नियुक्त राजकीय अभिभाषक संख्या एक मोहिन्दर जोशी एवं राजकीय अभिभाषक संख्या दो घनश्याम वैष्णव ने साथी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर आहूजा एसोसिएट की ओर से स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे आहूजा एसोसिएट के डॉ. मनोज आहूजा ने जोशी एवं वैष्णव का माल्यार्पण व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व लोक अभियोजक एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. मनोज आहूजा ने कहा कि दोनों अनुभवी अधिवक्ताओं की नियुक्ति से अभियोजन विभाग की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार होगा तथा केकड़ी क्षेत्र में अभियोजन विभाग को नई ऊंचाइयां प्राप्त होगी।

वकीलों ने दी बधाई शुरुआत में पूर्व लोक अभियोजक भंवरसिंह राठौड़ एवं परवेज नकवी ने दोनों साथियों को माला व साफा पहनाकर बधाई दी व उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामअवतार मीणा, महासचिव लेंसी झंवर, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, चेतन धाभाई, हेमंत जैन, भूपेंद्र सिंह राठौड़, शैलेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई वकील साथी मौजूद रहे। इस दौरान आहूजा एसोसिएट के अधिवक्ता भैरूसिंह राठौड़, रवि शर्मा, अभिनव जोशी, मुंशी हरिशंकर चौधरी सहित अन्य ने सहयोग किया। आभार आहूजा एसोसिएट के डॉ. मनोज आहूजा ने जताया। गौरतलब है कि जिला कलक्टर श्वेता चौहान द्वारा भेजे गए पैनल व केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम की सिफारिश के आधार पर राज्य सरकार ने दोनों अधिवक्ताओं की राजकीय अभिभाषक के पद पर नियुक्ति की है।

RELATED ARTICLES