Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रान्हेड़ा में रात्रि चौपाल का आयोजन, जनसुनवाई में दर्ज हुए 8 प्रकरण

केकड़ी: प्रान्हेड़ा में आयोजित रात्रि चौपाल में मौजूद अधिकारीगण।

केकड़ी, 11 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी की अध्यक्षता में मंगलवार रात्रि को ग्राम प्रान्हेड़ा में पंचायत स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 8 प्रकरण प्राप्त हुए। रात्रि चौपाल में तहसीलदार केकड़ी बंटी राजपूत, विकास अधिकारी केकड़ी दिशी शर्मा, नायब तहसीलदार कादेड़ा अर्पिता चौधरी सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इन विभागों के प्रकरण हुए दर्ज: रात्रि चौपाल के दौरान प्राप्त हुए 8 प्रकरणों में से 2 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित थे, जबकि पंचायती राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम से संबंधित एक-एक प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित 3 प्रकरण भी सामने आए। उपखंड अधिकारी हेमानी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रात्रि चौपाल में प्राप्त सभी प्रकरणों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। ताकि आमजन को तत्काल राहत मिल सके।

Exit mobile version