केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के नौ छात्र-छात्राओं ने 69वीं जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर के लिए चयनित होने में सफलता हासिल की है। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि यह प्रतियोगिता श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी के संयोजन में राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के खेल मैदान में आयोजित की गई थी। 17 वर्ष छात्रा वर्ग में (एम.एल.डी. इंटरनेशनल एकेडमी, केकड़ी) आराध्या दाधीच व आराध्या शर्मा, 17 वर्ष छात्र वर्ग में (श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी) पारस मेघवंशी व अनमोल दाधीच, 19 वर्ष छात्र वर्ग में (श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी) दक्ष वैष्णव, आशाराम जाट व पुष्पराज गुर्जर एवं 19 वर्ष छात्रा वर्ग में (श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी, केकड़ी) इन्दू बाला शर्मा व अनामिका चौधरी आदि का चयन हुआ है।

खिलाड़ियों का किया स्वागत: राज्य स्तर पर चयनित इन खिलाड़ियों का एम.एल.डी. परिवार द्वारा भव्य स्वागत किया गया। संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, निदेशक डॉ. अविनाश दुबे, निदेशक अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्या संगीता कुमावत, विनीता जोशी, शारीरिक शिक्षक अभिषेक शर्मा, मनोज कुमार वर्मा विनोद कुमार साहू आदि ने माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाकर अभिनंदन किया। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग छात्रा सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन अग्रसेन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, हिंडौन सिटी, करौली में होगा। वहीं, 17 व 19 वर्ष छात्र वर्ग की राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, मंगलपुरा, झालावाड़ में 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।
