Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिकनिरंकारी सेवादल का प्रशिक्षण शिविर टांकावास में, 300 स्वयंसेवक होंगे प्रशिक्षित

निरंकारी सेवादल का प्रशिक्षण शिविर टांकावास में, 300 स्वयंसेवक होंगे प्रशिक्षित

केकड़ी, 25 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संत निरंकारी मंडल की ओर से अजमेर क्षेत्र का दो दिवसीय निरंकारी सेवादल प्रशिक्षण शिविर 26 व 27 अप्रैल को टांकावास में आयोजित किया जाएगा। क्षेत्रीय संचालक जयप्रकाश तोमर ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में अजमेर क्षेत्र की 16 शाखाओं से लगभग 300 बहनें व जवान हिस्सा लेंगे। टांकावास ब्रांच के मुखी कालूराम निरंकारी और केकड़ी ब्रांच के मुखी अशोक कुमार रंगवानी ने बताया कि इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शिविर के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

वरिष्ठ पदाधिकारी देंगे प्रशिक्षण टांकावास मीडिया सहायक सुरेश चंद्र कहार व केकड़ी मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य समय-समय पर आयोजित होने वाले प्रादेशिक समागमों और स्थानीय विशाल सत्संगों में बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए सेवादल के सदस्यों को प्रशिक्षित करना है। शिविर में विभिन्न स्थानों से आने वाले क्षेत्रीय संचालक और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी सेवादल के स्वयंसेवकों को आवश्यक प्रशिक्षण देंगे। शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों के लिए आवास, भोजन और प्रशिक्षण संबंधी सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

RELATED ARTICLES