Saturday, November 15, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिजयकारों के बीच निकाली निशान यात्रा, देवउठनी ग्यारस पर खाटू श्याम बाबा...

जयकारों के बीच निकाली निशान यात्रा, देवउठनी ग्यारस पर खाटू श्याम बाबा का भव्य प्राकट्योत्सव, 108 किलो मिल्क केक का लगेगा विशेष भोग, रात को होगी आतिशबाजी

केकड़ी, 01 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवउठनी ग्यारस (एकादशी) के पावन अवसर पर शनिवार को जयपुर रोड स्थित पोकी नाडी बालाजी मंदिर प्रांगण में श्री खाटू श्याम बाबा का प्राकट्योत्सव (जन्मदिन) भव्यता व धूमधाम के साथ मनाया गया। पोकीनाड़ी विकास समिति एवं श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्याम प्रेमी सेवा समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चौकड़ीवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सुबह महाअभिषेक एवं अलौकिक श्रृंगार से हुई। सर्वप्रथम विभिन्न तरह के फलों के रस व सुगंधित इत्रों से बाबा श्री श्याम का महाअभिषेक किया गया। इसके बाद उन्हें आकर्षक फूलों व आभूषणों से सुसज्जित किया गया।

केकड़ी: बाबा श्याम के प्राकट्योत्सव पर निकाली गई निशान यात्रा।

निशान यात्रा में गूंजे जयकारे: आयोजन के तहत सुबह चारभुजा मंदिर से डीजे की धुन पर एक विशाल निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें श्रद्धालु हाथों में निशान (झंडे) लेकर चल रहे थे। निशान यात्रा चारभुजा मंदिर, लोढ़ा चौक, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, जूनियां गेट, जयपुर रोड होते हुए पोकी नाडी मंदिर परिसर पहुंचकर सम्पन्न हुई। श्रद्धालुओं ने रास्ते में ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। चौकड़ीवाल ने बताया कि संध्या आरती के तुरंत बाद बाबा की पावन ज्योत प्रज्वलित की जाएगी।

रात्रि में होगी विराट भजन संध्या: रात्रि में भक्तों को बाबा के चरणों में रिझाने के लिए एक विराट भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिल्ली से सुप्रसिद्ध भजन गायिका काजल पांचाल व निवाई से महेश खांडवाल अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। प्राकट्योत्सव का मुख्य आकर्षण मध्य रात्रि को होगा। रात के ठीक 12 बजते ही भव्य आतिशबाजी के साथ आरती की जाएगी। इस अवसर पर 108 किलो मेवों से सुसज्जित मिल्क केक का विशेष भोग लगाकर भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन के लिए पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। यह मंदिर शहर के भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।

RELATED ARTICLES