Wednesday, October 15, 2025
Homeतकनीकनियति का राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार के लिए चयन, यथा ने...

नियति का राज्य स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार के लिए चयन, यथा ने भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

केकड़ी, 19 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नियति कुमावत का हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय राष्ट्रीय विज्ञान सेमिनार प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर के लिए चयन हुआ है। इसी प्रतियोगिता में विद्यालय की यथा जैन ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया है। भौतिक विज्ञान के व्याख्याता व सेमिनार प्रभारी कुनाल जैन ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आयोजित इस सेमिनार में अजमेर जिले के कुल 20 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का विषय ‘क्वांटम युग का आगाज, संभावनाएं एवं चुनौतियां’ था। नियति कुमावत व यथा जैन ने इस विषय पर अपनी पीपीटी, चार्ट व मॉडल के जरिए प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

राज्य स्तर पर करेंगी जिले का प्रतिनिधित्व: प्रदर्शन के आधार पर नियति कुमावत ने पहला व यथा जैन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। सेमिनार के जिला समन्वयक बृजराज शर्मा ने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा नियति कुमावत अब 4 अक्टूबर को उदयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अजमेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्कूल में हुई प्रार्थना सभा के दौरान इन दोनों छात्राओं का अभिनंदन किया गया। स्कूल के निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य सत्यनारायण खंडेलवाल व उप-प्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा ने नियति व यथा को उनकी सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES