केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के तहत केकड़ी पंचायत समिति में 4, सावर पंचायत समिति में 2 व सरवाड़ पंचायत समिति में 4 ग्राम पंचायतों (कुल 10 ग्राम पंचायत) के क्षेत्रों का पुनर्निर्धारण किया गया है। हालांकि यहां किसी नई ग्राम पंचायत का गठन नहीं किया गया है। यह कार्रवाई राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 98 के तहत मिली शक्तियों का उपयोग करते हुए की गई है।

सुनवाई के बाद किया निर्णय: पुनर्गठन की प्रक्रिया से पहले जिला कलक्टरों को प्रस्ताव तैयार करने, उन्हें सार्वजनिक अवलोकन के लिए प्रसारित करने एवं एक माह के भीतर आपत्तियां आमंत्रित कर उन पर सुनवाई करने का अधिकार दिया गया था। जिला कलक्टरों द्वारा प्रक्रिया पूरी करने के बाद राज्य सरकार ने केकड़ी, सावर व सरवाड़ पंचायत समितियों से संबंधित प्रस्तावों को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। नई अधिसूचना के अनुसार इन पंचायत समिति क्षेत्रों की कई ग्राम पंचायतों का पुनर्सीमांकन करते हुए उनके भौगोलिक क्षेत्र नए सिरे से निर्धारित किए गए है।

इन पंचायतों का हुआ पुनर्गठन: अधिसूचना के अनुसार केकड़ी पंचायत समिति में निमोद ग्राम पंचायत में शामिल रणजीतपुरा को प्रान्हेड़ा ग्राम पंचायत में एवं लसाड़िया ग्राम पंचायत में शामिल केसरपुरा को जूनियां ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है। इसी प्रकार सावर पंचायत समिति में गिरवरपुरा ग्राम पंचायत में शामिल कालाखेत को बाढ़ का झोपड़ा ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है। वहीं सरवाड़ पंचायत समिति में बडला को गोयला ग्राम पंचायत से हटाकर अरवड़ ग्राम पंचायत में एवं मरोगला को सदापुर ग्राम पंचायत से हटाकर फतेहगढ़ ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है।

