Tuesday, January 20, 2026
Homeशिक्षासांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन, नाटिका के ​जरिए बाल...

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ एनएसएस शिविर का समापन, नाटिका के ​जरिए बाल विवाह मुक्त समाज का किया संकल्प

केकड़ी, 28 दिसंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रविवार को हुआ। सात दिनों तक चले इस सेवा व अनुशासन के संगम का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल-कूद प्रतियोगिताओं के साथ किया गया। शिविर के अंतिम दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत सरस्वती पूजा व प्रार्थना के साथ हुई। स्वयंसेवकों ने एनएसएस लक्ष्य गीत का गायन किया व योग-व्यायाम के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली का संदेश दिया। द्वितीय सत्र में महाविद्यालय परिसर सांस्कृतिक छटा से सराबोर हो उठा। स्वयंसेवक मनीषा शेखावत, स्नेहल वैष्णव व तनुश्री पाण्डे के संचालन में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। प्राची गर्ग, सपना कुमावत, प्रियंजली छीपा, स्नेहल वैष्णव व सुमन जोधा ने अपने नृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सामाजिक संदेश: शिविर का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा ‘बाल विवाह’ जैसी सामाजिक कुरीति पर प्रस्तुत किया गया नाटक रहा। इसके माध्यम से स्वयंसेवकों ने समाज को इस कुरीति को जड़ से मिटाने का सशक्त संदेश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच स्वयंसेवकों के मनोरंजन के लिए कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कड़े मुकाबले के बाद छात्रा आरती बैरवा प्रतियोगिता की विजेता रही। समापन समारोह के अंतिम चरण में कार्यक्रम अधिकारी तनु बसवाल व सहायक आचार्य एकता नेहरा ने सात दिनों की गतिविधियों की समीक्षा की तथा शिविर के सफल आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया। सह-प्रभारी आनंद पाराशर ने सभी अतिथियों व स्वयंसेवकों का आभार जताया। अंत में सभी स्वयंसेवकों ने सामूहिक प्रीतिभोज के साथ सात दिवसीय शिविर का विधिवत समापन किया।

RELATED ARTICLES