Wednesday, April 30, 2025
Homeचिकित्साअन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंग जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद, नर्सिंग...

अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर नर्सिंग जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल को किया याद, नर्सिंग अधिकारियों ने किया रक्तदान, नर्सिंग स्टूडेंट ने ली शपथ

केकड़ी, 12 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नर्सिंग जन्मदात्री फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मदिन रविवार को अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस के रूप में मनाया गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के तत्वावधान में राजकीय जिला चिकित्सालय की मातृ शिशु इकाई में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन कुमार जांगिड़, उप नियंत्रक डॉ. मुनीश गौड़, एसीएमएचओ डॉ. सीमा नरवरिया, नर्सिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीणा, जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह शेखावत आदि अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

केकड़ी: नर्सेज दिवस पर रक्तदान करते नर्सिंग अधिकारी समर्थ सामरिया।

घायल सैनिकों की मदद के लिए जुटी रही वक्ताओं ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नर्स का मतलब केवल सेवा ही है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने क्रिमिया युद्ध के दौरान रात को लालटेन की रोशनी में घायल सैनिकों की मदद की। इससे उनको परिवारजनों के क्रोध का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद वह अपने कर्तव्य पथ पर संकल्प के साथ डटी रही। उन्होंने जो सेवा की वो निस्वार्थ भाव से की थी। ठीक उसी प्रकार हमें भी निस्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए। नर्सेज दिवस के मौके पर 8 नर्सिंग अधिकारियों ने ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन किया।

केकड़ी: नर्सेज दिवस पर जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित केकड़ी की विमला मीणा।

नर्सिंग अधिकारियों को किया सम्मानित कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय के 13 व केकड़ी जिले के अन्य चिकित्सा संस्थानों के 7 नर्सिंग अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त नर्सिंग अधिकारियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रमेश चन्द शर्मा, कैलाश चन्द शर्मा, दिनेश शर्मा, समर्थ सामरिया, राजेंद्र सैनी सहित कई नर्सिंग अधिकारी मौजूद रहे। पीएमओ डॉ. जांगिड़ ने बताया कि जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में राजकीय जिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्सिंग अधिकारी विमला मीना को उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

केकड़ी: राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलन करते अतिथि।

बेहतर सेवाएं देने के लिए किया प्रेरित राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान एवं सेंटर फॉर एक्सिलेंस फॉर मिडवाइफरी केकड़ी में अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर विविध आयोजन हुए। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जांगिड़ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। नर्सिंग कॉलेज प्रभारी सुरेन्द्र बड़ोला, टीचिंग फैकल्टीकन्हैया लाल टेलर, अंकित कुमार उपाध्याय व तोशिफ अहमद विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने नर्सेज स्टूडेंट को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रेरित किया।

केकड़ी: नर्सेज दिवस पर राजकीय मॉडल नर्सिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में शपथ लेते छात्र छात्राएं।

नर्सेज स्टूडेंट को दिलाई शपथ नर्सिंग कॉलेज प्रभारी सुरेन्द्र बड़ोला ने बीएससी नर्सिंग, जीएनएम एवं एएनएम के छात्र छात्राओं को नाइटेंगल शपथ (नर्सिंग प्रतिज्ञा) दिलाई तथा अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस 2024 के लिए ICN द्वारा घोषित थीम ‘Our Nurses Our Future, The economic power of care’ के बारे में बताया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संचालन बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थी साहिल कुमार संकेत व सिमरन बानो ने किया।

RELATED ARTICLES