Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजकार की टक्कर से मोपेड़ सवार बुजुर्ग की मौत, हादसे के बाद...

कार की टक्कर से मोपेड़ सवार बुजुर्ग की मौत, हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पत्थर व झड़ियां डालकर हाईवे किया जाम

केकड़ी, 26 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर मार्ग पर नायकी के पास कार की चपेट में आने से मोपेड़ सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने जयपुर—भीलवाड़ा मार्ग पर पत्थर व झाड़ियां डालकर जाम लगा दिया। घटना का पता चलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश का प्रयास किया। ग्रामीणों ने गांव में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जाम के चलते मार्ग के दोनों और वाहनों की कतारें लग गई। भीषण गर्मी के बीच निजी व सार्वजनिक वाहनों में परिवहन कर रहे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी।

केकड़ी: हादसे के बाद मौके पर पड़ी क्षतिग्रस्त मोपेड़ एवं ग्रामीणों द्वारा जूनियां में पकड़ी गई कार।

कार चालक मौके से हुआ फरार प्राप्त जानकारी के अनुसार नायकी निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग रामनारायण मीणा रविवार सुबह 8.30 बजे मोपेड़ पर घर जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए कार चालक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बुजुर्ग को एंबुलेंस की सहायता से केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कार चालक कार को लेकर फरार हो गया। जिसे ग्रामीणों ने जूनियां के समीप पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी पहुंचे मौके पर सूचना पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश का प्रयास किया, लेकिन प्रयास नाकाफी साबित हुए। ग्रामीणों का विरोध बढ़ते देख अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र सिंह, उपखण्ड अधिकारी सुभाष चन्द्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। ग्रामीणों की मांग थी कि तत्काल प्रभाव से सड़क के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए जाए। लगभग तीन घण्टे की समझाइश के बाद ग्रामीण जाम हटाने के लिए राजी हुए।

केकड़ी: जाम के कारण जयपुर—भीलवाड़ा मार्ग पर लगी वाहनों की कतारें।

वाहनों की लगी कतारें इस दौरान सड़क मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। जाम के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए केकड़ी सिटी, केकड़ी सदर एवं सावर थाने का जाब्ता मौजूद रहा। जाम खुलवाने के बाद मौके पर एमबीसी का जाब्ता तैनात किया गया है। वहीं सिटी थाना पुलिस ने पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटनाकारित करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

RELATED ARTICLES