Site icon Aditya News Network – Kekri News

ओमप्रकाश भडाणा ने बालिका आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास का किया निरीक्षण, सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष, कार्य निष्पादन में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश

केकड़ी: राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करते देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा।

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा ने मंगलवार को केकड़ी स्थित राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का गहन निरीक्षण किया। शुरुआत में उन्होंने विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक की एवं विद्यालय में संचालित शैक्षणिक व आवासीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। बैठक के बाद भडाणा ने प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर आवासीय विद्यालय में देय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा बालिकाओं से चर्चा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

केकड़ी: बालिकाओं के साथ भोजन करते देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा।

जांची खाने की गुणवत्ता विद्यालय निरीक्षण के बाद भडाणा ने छात्रावास का निरीक्षण किया तथा बालिकाओं के साथ भोजन कर खाने की गुणवत्ता जांची। भडाणा ने छात्रावास परिसर एवं टाॅयलेट बाथरूम में उचित साफ-सफाई नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया तथा उचित साफ-सफाई करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही असंतोष जनक कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किए। इस मौके पर जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी इंद्रजीत सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version