Thursday, March 13, 2025
Homeसामाजिकनिर्जला एकादशी पर राहगीरों को पिलाया शीतल जल, मिल्क रोज व शरबत...

निर्जला एकादशी पर राहगीरों को पिलाया शीतल जल, मिल्क रोज व शरबत का भी किया वितरण

केकड़ी, 18 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मंगलवार को भारत विकास परिषद की ओर से रोडवेज बस स्टैण्ड पर राहगीरों को शीतल जल, मिल्क रोज व शरबत पिलाया गया। भाविप के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि शीतल पेयजल की स्टॉल पर परिषद के स्वयंसेवकों ने सेवाएं दी। शीतल जल वितरण का कार्य गर्मी प्रारम्भ होने के साथ ही हो गया था, मंगलवार को इसी स्टॉल पर मिल्क रोज व श​रबत का वितरण भी किया गया।

भीषण गर्मी से मिली राहत शीतल पेयजल, मिल्क रोज व शरबत पीकर लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। शरबत वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष महेश मंत्री, अनिल राठी, अभिषेक मंत्री, नंदलाल गर्ग, शिवकुमार बियानी, अर्जुन मराठा, कमल बोरा विजयवर्गीय, रामनिवास जैन, निहालचंद मेडतवाल,  बहादुर सिंह शक्तावत, रामधन प्रजापत, विमल कोठारी, आदित्य उदयवाल, सौरभ पारीक आदि ने सेवाएं दी।

RELATED ARTICLES