केकड़ी, 16 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी (एमएलडी) के विद्यार्थियों ने बुधवार को 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर सिटी थाने का दौरा किया। इस शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को पुलिस की कार्यशैली, महिला सुरक्षा इंतजामों, सड़क सुरक्षा नियमों और नागरिकों के साथ पुलिस के व्यवहार को करीब से समझना था। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि एमएलडी के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे के नेतृत्व में शिक्षकों और विद्यार्थियों के समूह ने थाने के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।

पुलिस प्रक्रिया की ली जानकारी बच्चों ने महिला सहायता डेस्क, हवालात और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल की। छात्राओं ने महिला पुलिसकर्मियों से बातचीत कर महिलाओं से जुड़े अपराधों को रोकने और पीड़ितों की मदद करने में उनकी भूमिका को समझा। भ्रमण के दौरान बच्चों ने पुलिस अधिकारियों से विस्तार से बातचीत की। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति, लंबित मामलों की संख्या और उनके समाधान के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में जाना। बच्चों ने खासकर सड़क सुरक्षा नियमों और महिलाओं व बच्चों से जुड़े मामलों में पुलिस की संवेदनशीलता और कार्रवाई पर सवाल पूछे।

सुधार की बताई जरूरत एमएलडी संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस थानों का दौरा बच्चों को सुरक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत समझने में मदद करता है। उन्होंने महिला सुरक्षा को अपनी संस्था की प्रमुख प्राथमिकता बताते हुए इस दिशा में पुलिस के साथ मिलकर काम करने की बात कही। उन्होंने थाने में महिला हेल्प डेस्क और महिला पुलिसकर्मियों की सक्रियता की सराहना की, लेकिन कुछ क्षेत्रों में सुधार की जरूरत भी बताई।

दल का किया स्वागत थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने एमएलडी विद्यालय के दल का स्वागत करते हुए उनके सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा नागरिकों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है और एम एल डी जैसी संस्थाओं का सहयोग कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। एमएलडी विद्यालय ने पुलिस थाने के अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी इस तरह के संवाद और सहयोग को जारी रखने की उम्मीद जताई।