केकड़ी, 09 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड स्थित वैष्णव समाज छात्रावास परिसर में शुक्रवार को जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य महाराज का 726वां जन्मोत्सव श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति, समरसता व मानवता का संकल्प दोहराया। उत्सव का शुभारंभ समाज के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गुरुदेव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जिसमें समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं व महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। छात्रावास अध्यक्ष सीताराम वैष्णव (डाबर वाले) ने कहा कि जगतगुरु रामानंदाचार्य महाराज का संदेश आज भी समाज को एकजुट रखने व मानवता की सेवा करने के लिए मार्गदर्शक है। मीडिया प्रभारी दिनेश वैष्णव ने बताया कि जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में समाज के अतिथियों एवं भामाशाहों का गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया गया।

समाज की रही गरिमामयी उपस्थिति: इस अवसर पर प्रभुदास (देवली), सीताराम दास (प्रान्हेड़ा), नंदलाल (भासूं), बजरंग दास (बड़ला), रामस्वरूप दास वैष्णव (चौसला), सत्यनारायण वैष्णव (कोहड़ा), फतेहलाल वैष्णव (नाईखेड़ा), ओमप्रकाश वैष्णव (गुलगांव), राधेश्याम वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव (डाबर), गिरधर वैष्णव (छाबड़िया), दिनेश वैष्णव (बावड़ी), चंद्रप्रकाश वैष्णव (जूनिया), घनश्याम वैष्णव (काचरिया), रामेश्वर वैष्णव (फारकिया), रमेश वैष्णव (श्यामपुरा), बृजकिशोर वैष्णव (बघेरा) सहित बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधि एवं महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोजन प्रसादी का आयोजन हुआ, जिसमें सभी समाजबंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

