Thursday, May 29, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस को देख झाड़ियों में छिपने का किया प्रयास, पकड़कर तलाशी ली...

पुलिस को देख झाड़ियों में छिपने का किया प्रयास, पकड़कर तलाशी ली तो प्लास्टिक के कट्टे में मिला नशे का सामान

केकड़ी, 27 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में कार्रवाई करते हुए 4 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत सावर पुलिस टीम ने कार्रवाई की है।

क्या है मामला: सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम गश्त करते हुए जीतापुरा रोड पहुंची। जहां पर एक व्यक्ति पैदल आता हुआ दिखाई दिया जिसके हाथ में एक प्लास्टिक का कट्टा दिखाई दिया। पुलिस वाहन को देखकर वह झाड़ियों में छिपने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति से प्लास्टिक के कट्टे में रखे सामान के बारे में पूछा तो वह घबरा गया और अलग-अलग जवाब देने लगा।

4.100 किलो डोडा पोस्त जब्त: पुलिस टीम ने प्लास्टिक के कट्टे को खोल कर तलाशी ली तो उसमें अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त भरा हुआ मिला। जिसका वजन 4 किलो 100 ग्राम था। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त जब्त कर आरोपी जगदीश मीणा (61) पुत्र हजारी मीणा निवासी जीतापुरा को गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, एएसआई सरदार सिंह, कांस्टेबल छोटूराम, शिवप्रकाश, विजय व लोकेश शामिल रहे।

RELATED ARTICLES