केकड़ी, 04 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सावर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार कर 2.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर के पीछे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह झाड़ियों में छिपने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को रोका और पूछताछ की।

नहीं दिया संतोषजनक जवाब: पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित सांसी (24) पुत्र प्रहलाद सांसी निवासी सांसी बस्ती सावर बताया। जब उससे पुलिस को देखकर छिपने का कारण पूछा गया, तो वह घबरा गया और संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। गहन पूछताछ के बाद उसने अपने पास स्मैक होने की बात कबूल की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी रोहित सांसी के कब्जे से 2.84 ग्राम स्मैक जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस जुटा रही जानकारी: पुलिस अब आरोपी से स्मैक की खरीद-फरोख्त के संबंध में और पूछताछ कर रही है। पुलिस महानिरीक्षक राजेन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई इस पुलिस कार्रवाई में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के अलावा एएसआई सरदार सिंह, कांस्टेबल छोटूराम, शिवप्रकाश, प्रदीप व रामेश्वर गिरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।