Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस टीम को देख हाथ में पकड़ी थैली छिपाने का किया प्रयास, तलाशी में मिला नशे का सामान, आरोपी गिरफ्तार

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 03 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 638 ग्राम गांजा बरामद किया है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोराजमल मीणा व पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा के सुपरविजन में इ​न दिनों मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस की गिरफ्त में अवैध गांजा रखने का आरोपी।

बेचने की फिराक में खड़ा था युवक शुक्रवार को गश्त के दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बघेरा में टंकी के पास एक युवक अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को देखकर युवक ने घबराते हुए हाथ में पकड़ी थैली को छिपाने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने युवक से पूछा तो उसने थैली में गांजा होने की बात बताई। पुलिस ने नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम रामावतार तेली पुत्र रामबक्श तेली निवासी बघेरा बताया।

638 ग्राम गांजा हुआ बरामद पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के विधिक प्रावधानों के अनुसार युवक को डिटेन कर तलाशी ली तो उसके पास 638 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच सराना थानाधिकारी विजय मीणा के जिम्मे की है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, कांस्टेबल तेजमल, पंकज कुमार, रामराज, परमवीर सिंह व पुखराज शामिल है।

Exit mobile version