Site icon Aditya News Network – Kekri News

सुभाष चंद्र बोस जयंती पर गूंजे ‘जय हिंद’ के नारे, पुष्प वर्षा के बीच निकला विराट पथ संचलन, विद्यार्थियों ने दिया एकता व भाईचारे का संदेश

केकड़ी: पथ संचलन में शामिल बालिकाएं।

केकड़ी, 22 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): संघ शताब्दी वर्ष एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती के पावन अवसर पर गुरुवार को शहर के निजी विद्यालय के तत्वावधान में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अनुशासन व राष्ट्रभक्ति का परिचय देते हुए नगरवासियों को एकता व देश सेवा का संदेश दिया। पथ संचलन का शुभारंभ प्रातः 11:15 बजे नगरपालिका परिसर से हुआ। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोपीलाल कीर, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, यशवंत बेली, किशन गोपाल पांडेय व महावीर प्रसाद पारीक ने ओम पताका दिखाकर इसे रवाना किया। संचलन नगर के प्रमुख मार्गों पुलिस थाना, बस स्टैंड, सरसड़ी गेट, खिड़की गेट, सदर बाजार, घंटाघर, जूनिया गेट, जयपुर रोड, सापण्दा रोड चौराहा होते हुए विद्यालय परिसर पहुंचा। मार्ग में विभिन्न संगठनों व आमजन ने पुष्प वर्षा कर भैया-बहिनों का उत्साहवर्धन किया।

राष्ट्र प्रथम का लिया संकल्प: समापन समारोह में मुख्य अतिथि विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के सह-कोषाध्यक्ष किशन गोपाल कुमावत, विशिष्ट अतिथि यशवंत बेली व नगर संघ चालक सुभाष भाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। मुख्य अतिथि कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को राष्ट्र को प्रथम रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों को अपनाने व अध्ययन के साथ समाज सुधार में योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से जय हिंद व तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा के नारे भी लगवाए।

केकड़ी: पथ संचलन में घोष वादन करती छात्राएं।

अल्पाहार के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम: कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुभाष भाल ने महापुरुषों की जीवनी से प्रेरणा लेने पर जोर दिया। प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुमन सैन ने साधना का दीप लेकर चलना साधक निरंतर… काव्य गीत प्रस्तुत किया। प्रबंध समिति के सदस्य कृष्ण गोपाल पांडे ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में डॉ. पवन सिंघल, पुखराज तोषनीवाल व मुरारी अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक व अभिभावक उपस्थित रहे। अभिभावक ममता शर्मा ने विद्यार्थियों को अल्पाहार करवाया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य बजरंग लाल धाकड़ ने किया।

Exit mobile version