केकड़ी, 02 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते रविवार को केकड़ी क्षेत्र के लगभग 15 गांवों में चार घण्टा विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता दीपाराम बलाई ने बताया कि रविवार को 33/11 केवी कालेड़ा कृष्णगोपाल ग्रिड पर आवश्यक कार्य किया जाएगा। जिसके चलते ग्रिड से जुड़े कालेड़ा, बोगला, धूंधरी, कोहड़ा, नाईखेड़ा, मोलकिया, रघुनाथपुरा, मण्डा, तसवारिया, तितरिया, सलारी, रूपनिवास, मानखण्ड, आमली व नाइलिट कॉलेज क्षेत्र में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।
