Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनरविवार को औद्योगिक क्षेत्र समेत कई गांवों में 4 घंटे बिजली गुल,...

रविवार को औद्योगिक क्षेत्र समेत कई गांवों में 4 घंटे बिजली गुल, सुबह 7:30 से 11:30 बजे तक रहेगी सप्लाई बंद

केकड़ी, 04 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आवश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य के चलते रविवार को केकड़ी शहर के औद्योगिक इलाकों सहित कई गांवों में 4 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। अजमेर विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता सुरेश खींची ने बताया कि रविवार को 33 केवी फीडर नंबर 5 एवं 33/11 सब स्टेशन रिको केकड़ी में आवश्यक कार्य किया जाएगा। इसके चलते 33 केवी मित्तल ऑयल मिल फीडर एवं 11 केवी शांतिनाथ ऑयल मिल, बृजेश वूलन मिल, मित्तल ऑयल मिल, नर्सिंग कॉलेज व मेवदाकलां फीडरों से जुड़ी सभी औद्योगिक फैक्ट्रियां, माइन्स, मिल, दुकान व कारखानों के साथ पूरा रिको इण्डस्ट्रीज क्षेत्र केकड़ी एवं कृषि क्षेत्र रिको, नर्सिंग कॉलेज नायकी, मेवदाकलां व एकलसिंहा इत्यादि क्षेत्रों में सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।   

RELATED ARTICLES