Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मंदिर के शिखर पर चढ़ाई ध्वजा, जयकारों से गूंजा मंदिर परिसर

केकड़ी: शीतलनाथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाते लाभार्थी परिवार के सदस्य।

केकड़ी, 11 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ संघ के तत्वावधान मेंयहां अस्थल मोहल्ला स्थित श्री शीतलनाथ जिनालय में शनिवार को प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी सौम्य प्रभा, साध्वी सौम्य दर्शना, साध्वी अक्षय दर्शना एवं साध्वी परम दर्शना के पावन सानिध्य में ध्वजा के लाभार्थी निर्मल कुमार, हंसराज, अभय सिंह, अमित कुमार, संदीप कुमार, सर्वेश, सुनित, तेजस्व व विहान ताथेड़ के सरावगी मोहल्ला स्थित निवास स्थान से शोभायात्रा निकाली गई। जो अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में लाभार्थी परिवार के महिला—पुरुष ध्वजा को शिरोधार्य कर चल रहे थे।

बहाई भजनों की रसगंगा शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने के बाद सुवासरा (म.प्र.) से आए विधिकारक संजय छाजेड़ के निर्देशन में सतरह भेदी पूजा पढ़ाई गई। इस दौरान भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। शुभ मुहुर्त में ध्वजा के लाभार्थी परिवार ने ऊं पुण्याहं- ऊं पुण्याहं व भगवान शीतलनाथ के जयकारों के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ा कर खुशहाली की कामना की। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद शांति कलश एवं महाआरती की गई। इस मौके पर जैन समाज के अनेक श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। पूजन एवं ध्वजारोहण के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया।

Exit mobile version