Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर मंदिर के शिखर पर चढ़ाई नवीन ध्वजा, गूंजे चन्द्रप्रभु भगवान के जयकारे

केकड़ी, 03 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ केकड़ी के तत्वावधान में रविवार को सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में प्रतिष्ठा की वर्षगांठ (बसंत पंचमी) के अवसर पर भक्तामर प्रसारिका साध्वी मृगावती श्रीजी, साध्वी सुरप्रिया श्रीजी व साध्वी नित्योदया श्रीजी के पावन सानिध्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रावक श्राविकाओं ने स्नात्र पूजा की तथा जिनेन्द्र प्रतिमा के समक्ष अष्ट द्रव्य समर्पित किए। भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। शुभबेला में लाभार्थी परिवार के सुरेन्द्र लोढ़ा ने ऊं पुण्याहं- ऊं पुण्याहं व भगवान चन्द्रप्रभु के जयकारों के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ा कर खुशहाली की कामना की।

केकड़ी: नवीन ध्वजा को शिरोधार्य कर चलते लाभार्थी परिवार के सुरेन्द्र लोढ़ा।

सकारात्मक ऊर्जा का होता प्रवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी मृगावती श्रीजी ने कहा कि जिस प्रकार मनुष्य की शारीरिक संरचना में मुंह का विशिष्ट महत्व होता है। उसी प्रकार जिन मंदिर में शिखर एवं ध्वजा का विशिष्ट महत्व एवं स्थान होता है। ध्वजा मंदिर की प्रभावना को विकसित करती है। इससे आसपास के क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। शिखर एवं ध्वजा के दर्शन मात्र से ही जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिल जाती है।

श्रद्धालुओं ने की महाआरती ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद राजेन्द्र धूपिया एवं इन्द्रा धूपिया ने शांति कलश किया। महाआरती के साथ महोत्सव का समापन हुआ। लाभार्थी परिवार की ओर से प्रभावना वितरित​ की गई। इस मौके पर संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी, संघ मंत्री उमरावमल मेड़तवाल, गौतम सिंह बग्गाणी, राजेन्द्र धूपिया, सुभाष चन्द चौरड़िया, शांतिलाल चौरड़िया, भंवरलाल मेड़तवाल, उदयसिंह धम्माणी, गौतम रूपावत, निहालचन्द मेड़तवाल, अमित धूपिया, नवीन ताथेड़, शांतिलाल ताथेड़ समेत जैन समाज के अनेक श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे।

Exit mobile version