Site icon Aditya News Network – Kekri News

लोक देवता तेजाजी की जयंती पर 251 किलो दूध से बनी खीर का लगाया भोग, भजन मंडलियों ने अलगोजों की धुन पर प्रस्तुत किए लोकगीत

केकड़ी: बीजासण माता मंदिर के समीप स्थित तेजाजी का थान।

केकड़ी, 23 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोक देवता तेजाजी महाराज का 951वां जन्मोत्सव शुक्रवार को सर्व समाज की ओर से धूमधाम से मनाया गया। इस मौके अजमेर रोड स्थित तेजाजी मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही तेजाजी मंदिर परिसर में आकर्षक सजावट की गई और अखंड ज्योत जलाई गई। ग्रामीण क्षेत्र से आई मंडलियों ने अलगोजों की धुन पर लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। जन्मोत्सव के अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने तेजाजी महाराज की विशेष पूजा अर्चना की व जयकारे लगाए। इस दौरान 251 किलो दूध की खीर का भोग लगाकर प्रसादी का वितरण किया गया। किया।

केकड़ी: लोक देवता तेजाजी की जयंती मनाते सर्व समाज के लोग।

ये रहे मौजूद इस मौके पर किशनलाल जाट, पूर्व पार्षद श्योजीराम, सत्यनारायण लोमरोड, शिवराज चौधरी, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, पार्षद कैलाश जाट, राजेश चौधरी, किशनलाल जाट उगानखेड़ा, शिवप्रकाश चौधरी, कालूराम पटेल, दशरथ जाट, लादूराम, रामराज गांगवाल, मनोज चौधरी, मदन लाल चौधरी एकलसिंहा, प्रधान पटेल, छीतरमल चौधरी, किशनलाल डसाणिया, धनराज चौधरी, सांवरलाल मांड्या, रामदेव भदाला, रामरतन उर्फ कालू पटेल, बद्रीलाल, रामेश्वर, धनराज कछावा, गोपाल गुर्जर, अमर चंद जाखड़, शंकर सिरोठा, कालूराम धोल्या, रामावतार कुड़ी आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version