Thursday, July 17, 2025
Homeचिकित्साविधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देंगे केकड़ी को...

विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देंगे केकड़ी को करोड़ों की सौगातें, विशाल रक्तदान शिविर का भी होगा आयोजन

केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगामी 22 जुलाई को प्रस्तावित केकड़ी दौरे को लेकर मंगलवार को नगर पालिका सभागार में भाजपा बजरंग मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कार्यकर्ताओं से 22 जुलाई को आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान ऐसा दान है जिससे जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस पुण्य कार्य में सभी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। गौरतलब है कि 22 जुलाई को विधायक शत्रुघ्न गौतम का जन्मदिन है। जिसके उपलक्ष्य में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है।

केकड़ी: नगर पालिका सभागार में आयोजित बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी।

फोरलेन का होगा शिलान्यास: विधायक गौतम ने बताया कि 22 जुलाई का दिन केकड़ी के लिए ऐतिहासिक होगा। इस दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नसीराबाद-देवली फोरलेन के प्रथम फेज (केकड़ी-देवली फोरलेन सड़क) का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शर्मा बस डिपो, बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की लागत से बनी एमडीआर सड़कों और अन्य कई विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया।

तैयारियों के बारे में की चर्चा: बैठक में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर चल रही तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों का वितरण किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, उपजिला प्रमुख हगामी लाल चौधरी, बजरंग मंडल अध्यक्ष रामेश्वर गोस्वामी, सरवाड़ शहर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खींची, हनुमान धाकड़, शिवराज गुर्जर, बलवीर सिंह, गुमान गुर्जर छापरी, भंवर सिंह सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES